नई दिल्ली: दिल्ली महिला आयोग (DCW) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि मालीवाल को कार से 10-15 मीटर तक घसीटा गया. यह घटना करीब 3.11 बजे एम्स गेट 2 के सामने हुई। दिल्ली पुलिस ने बताया कि ड्राइवर के रूप में कार की खिड़की में हाथ फंस जाने के बाद, हरीश चंद्र ने अचानक खिड़की को उस समय ऊपर की ओर खींच लिया, जब वह उसे फटकार रही थीं। उसने उसे अपनी कार में बैठने के लिए कहा था।
स्वाति मालीवाल के साथ बदसलूकी के मामले में दिल्ली के दक्षिण जिला की DCP चंदन सिंह ने कहा कि आज हौज खास थाने में एक कॉल आई, एक महिला को एक कार वाले ने गलत इशारे किए और 10-15 मीटर तक घसीटा। गरुणा वैन की मदद से पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है। उन्होंने बताया कि आरोपी की उम्र 47 साल है और उसने शराब का सेवन कर रखा था। मामले पर FIR दर्ज कर ली गई है।
Delhi Commission for Women Chairperson Swati Maliwal misbehaved, dragged by drunk driver