-कांग्रेस की हालत खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे
जालंधर: आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पंजाब हैरिटेज एवं टूरिज्म प्रमोशन बोर्ड के सलाहकार दीपक बाली ने आज कांग्रेस नेताओं द्वारा आम आदमी पार्टी पर निगम चुनाव को लेकर लगाए गए आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस पूरी तरह से बौखला गई है। कांग्रेस नेता निगम चुनाव में अपनी हार को देखते हुए अनाप शनाप बयानबाजी कर रहे हैं। आम आदमी पार्टी पर लगाए गए सारे आरोप निराधार हैं।
उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन पूरी तनदेही से पारदर्शिता से ड्यूटी कर रहे हैं और कांग्रेस नेताओं को इस बात को भली भांति समझ लेना चाहिए कि आम आदमी पार्टी लोकतंत्र में विश्वास रखती है। इसी कारण हमारे वर्कर गली-गली जाकर तन्मयता एवं जोश से डोर टू डोर प्रचार कर रहे हैं जिस कारण कांग्रेस को यकीन हो गया है कि वह पिछड़ चुकी है इसलिए उसने गुटबाजी में फंसे अपने नेताओं को आगे लाकर बेवजह की छींटाकशी की है और कांग्रेस के सारे आरोप निराधार हैं।
उन्होंने कहा कि बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि करीब 100 साल पुरानी पार्टी कांग्रेस के नेता कितनी हताशा से आम आदमी पार्टी पर तथ्यहीन आरोप लगा रहे हैं। इससे पता चलता है कि आम आदमी पार्टी जालंधर निगम चुनाव जीत रही है और हमारे वालंटियर की मूवमेंट ही कांग्रेस के रेतीले किले ढहते जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक कहावत है कि खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे। कांग्रेस पार्टी पर चरितार्थ हो रही है। यही उनकी बौखलाहट का नतीजा है। आम आदमी पार्टी द्वारा किए गए काम लोगों तक पहुचे हैं, और लोग भी खुलकर पार्टी के साथ आ रहे हैं। उन्होने कहा कि शायद इसलिए यह बातें कांग्रेस को हजम नहीं हो रही।
View this post on Instagram
Deepak Bali lashed out at Congress