लुधियाना: लुधियाना के शिमलापुरी थाना इलाके में पुलिस को संदिग्ध परिस्थितियों में व्यक्ति का शव मिला है। मृतक की पहचान जगतार सिंह (45) के रूप में हुई है।
बरोटा रोड पर सोमवार देर शाम लोगों को एक घर से बदबू आई। लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़ देखा तो कमरे में बेड पर एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ था।
शव देखने से लगा कि करीब 10 दिन से उसका शव कमरे में बंद पड़ा होगा। फिलहाल पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया कि व्यक्ति की हार्टअटैक से मौत हुई है। बाकी पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट आने के बाद मौत के असल कारणों का पता चल पाएगा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।
खुशखबरी: IELTS में 5 Bands के साथ Canada जाने का सुनहरा सुअवसर जल्दी करें इन नंबरों पर Call: 01815044888, 01725219200
Decomposed body found in room in Ludhiana reason behind death revealed in police investigation