You are currently viewing पंजाबी सिंगर करण औजला पर जानलेवा हमला, घर पर बरसाई गोलियां, इस गैंंग ने ली जिम्मेदारी

पंजाबी सिंगर करण औजला पर जानलेवा हमला, घर पर बरसाई गोलियां, इस गैंंग ने ली जिम्मेदारी

सरी (PLN-Punjab Live News) पंजाबी सिंगर और गीतकार करण औजला पर जानलेवा हमला किया गया है। यह हमला कनाडा के सरी में किया गया है। हैरी चट्टा नाम के समूह ने गायक करण औजला के दोस्त का घर समझकर एक घर पर फायरिंग कर दी और सोशल मीडिया पर इसकी जिम्मेदारी भी ली है। इस मामले में सोशल मीडिया पर वायरल एक पोस्ट हो रहा है, जिसे हैरी चट्टा ग्रुप ने लिखा है। इस पोस्ट में लिखा है, अभी आपके दोस्तों को नुकसान हो रहा है, जल्द आपका भी होगा। हम आपकी बहन के घर और आपके बुटीक को जानते हैं लेकिन हम उसे नुकसान नहीं पहुंचाना चाहते।

इसके साथ ही लिखा कि हम कनाडा में भी ऐसा करेंगे हैं और अगर तुम यूरोप का दौरा करोगे तो हम वहां भी आपका इंतजार करेंगे। हमारा भाई हैरी चट्टा भारत में भी आपका इंतजार कर रहा था। आज नहीं तो कल हाथ आ ही जाएगा। अभी तो तुम्हारे दोस्तों को नुकसान पहुंचा रहे है, जल्द तुम्हारा भी नुकसान होगा। बताया जा रहा है कि करण औजला पर फायरिंग करने का कारण उनके गाने है।

Deadly attack on Punjabi singer bullets rained at home this gang took responsibility