जालंधर: जालंधर में देर रात माडल टाऊन में माता रानी चौक के नजदीक स्थित ‘दि व्हाइट’ के होटल मैनेजर पर जानलेवा हमले की खबर सामने आई है। घायल की पहचान अमित के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, अमित निवासी गढ़ा बीती रात लगभग 11.30 बजे रेस्तरां से छुट्टी करके अपने घर जा रहा था कि माडल टाऊन में ही करीब चार बदमाशों ने उसे घेर लिया और तेजधार हथियारों से हमला कर दिया।
हमले में अमित के हाथ की अंगुलियां कट गई और सिर पर भी गहरे चोट के निशान आए हैं। घायल मैनेजर अमित को सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे एनएचएस अस्पताल शिफ्ट कर दिया गया।
रेस्तरां मालिक के मुताबिक बदमाश अमित का मोबाइल छीन ले गए। देर रात तक कार्रवाई न होते देख उन्होनें 112 पर कॉल किया तो पुलिस कर्मचारी मौके पर तो आए, लेकिन दिन निकलने तक कोई कार्रवाई नहीं की गई।
Deadly attack on hotel manager in Jalandhar, miscreants cut off his fingers; admitted to hospital in critical condition