You are currently viewing जालंधर में नहर से शव बरामद, इलाके में फैली सनसनी- छानबीन में जुटी पुलिस

जालंधर में नहर से शव बरामद, इलाके में फैली सनसनी- छानबीन में जुटी पुलिस

जालंधर: महानगर के बस्ती बाबा खेल थाने के अंतर्गत पड़ते शेर सिंह कॉलोनी नहर में तैरता हुआ शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही बस्ती बावा खेल की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरु कर दी है। बताया जा रहा है कि लोगों ने करीब एक बजे पानी में तैरता हुआ शव देखा जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई। फिलहाल पानी से निकाले गए शव की पहचान नहीं हो सकी है।

Dead body recovered from canal in Jalandhar, sensation spread in the area – Police engaged in investigation