You are currently viewing बंद पड़ी कार में मिली युवक की लाश, इलाके में हड़कंप; पुलिस ने शीशा तोड़कर निकाला बाहर

बंद पड़ी कार में मिली युवक की लाश, इलाके में हड़कंप; पुलिस ने शीशा तोड़कर निकाला बाहर

अंबाला: अंबाला शहर के प्रेम नगर में एक बंद पड़ी कार में युवक की लाश मिलने से हड़कंप मच गया है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार का शीशा तोड़कर युवक को बाहर निकाला। मृतक की पहचान ऋषि के रूप में हुई है जो पिछले एक दिन से लापता था। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, कार कल दोपहर दो बजे से प्रेम नगर इलाके में खड़ी हुई थी। जिसके बाद आज सुबह पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार के शीशे तोड़कर युवक को बाहर निकाला तो युवक मृतक अवस्था में पाया गया। बताया जा रहा है कि नशे की ओवरडोज के कारण ऋषि की मौत हुई है लेकिन पुलिस ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है।

एसएचओ राम कुमार ने बताया कि चौकी नंबर-4 में कल कांजिवड़ा के रहने वाले ऋषि नामक युवक के लापता होने की सूचना दी गई थी। जिस पर मामला दर्ज कर लिया गया था। तो वहीं आज सुबह लापता ऋषि की लाश प्रेम नगर में एक गाड़ी में पाई गई है। फिलहाल शव को सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया गया है।

Dead body of a young man found in a locked car, stir in the area; Police took out by breaking the glass