You are currently viewing जालंधर के इस इलाके में मिली व्यक्ति की लाश, मामले की जांच में जुटी पुलिस

जालंधर के इस इलाके में मिली व्यक्ति की लाश, मामले की जांच में जुटी पुलिस

जालंधर: जालंधर के इनकम टैक्स कालोनी के सामने चल रहे कंस्ट्रक्शन में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। मृतक की पहचान रामू के रुप में हुई है जो बिहार का रहने वाला बताया जा रहा है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी। इस संबंध में एक चश्मदीद लक्ष्मण ने बताया कि जब मैं सुबह 7 बजे बाथरुम करने जा रहा था तब एक व्यक्ति गंभीर हालत में पड़ा हुआ देखा। इस बात हमने पुलिस को सूचना दी। थाना बस स्टैंड के इंचार्ज मेजर सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस तुरन्त घटना वाली जगह पहुंची। पुलिस के आने तक व्यक्ति की मृत्यु हो चुकी थी। व्यक्ति के शव को सिविल अस्पताल ले जाया गया। अभी तक मौत के कारणों का पता नहीं चला है। पुलिस जांच में जुटी हुई है।

Dead body of a person found in this area of Jalandhar police engaged in investigation