लुधियाना: पंजाब के लुधियाना में बोरे में बंधी युवती की लाश मिली है। पुलिस ने बताया कि लाश आज सुबह रुद्रा कालोनी से मिली जो कंगनवाल चौकी के इलाके में आता है।
पुलिस के अनुसार युवती की पहचान नहीं हो सकी है हालांकि उसकी उम्र 24 से 27 साल लग रही है। युवती के शरीर पर धारदार हथियार से बने जख्मों के निशान हैं। उसके हाथ पैर बंधे थे और गुप्त अंगों पर तेजाब भी डाला गया था। आशंका जताई जा रही है कि युवती के साथ रेप के बाद उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस ने पहचान के लिए लाश को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। किसी सुराग के लिए पुलिस आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है।
Dead body of a girl found tied in a sack in Ludhiana, acid was poured on secret organs – fear of murder after rape