You are currently viewing जालंधर: शेर सिंह कॉलोनी में पेड़ से लटकी मिली गली-सड़ी लाश, जांच में जुटी पुलिस

जालंधर: शेर सिंह कॉलोनी में पेड़ से लटकी मिली गली-सड़ी लाश, जांच में जुटी पुलिस

जालंधर (अमन बग्गा): जालंधर शहर के बीचों बीच स्थित शेर सिंह कॉलोनी में पुलिस को पेड़ से लटकी एक गली सड़ी लाश बरामद हुई है। लाश के पास से इतनी बदबू आ रही थी कि पुलिस ने पहले लाश पर फिनाईल फैंकी ओर फिर पेड़ से नीचे उतारी। पुलिस के उच्च अधिकारी मामले की जांच में जुट गए है। फिलहाल लाश की पहचान नही हो पाई है आशंका जताई जा रही है कि लाश करीब 6-7 दिन पुरानी है।