MLA रमन अरोड़ा से पंगा पड़ गया महंगा. DCP नरेश डोगरा का हुआ ट्रांसफर
जालंधर( अमन बग्गा) DCP नरेश डोगरा की तरफ से जालंधर सेन्ट्रल हल्के के AAP के विधायक रमन अरोड़ा से पंगा महंगा पड़ गया है। आम आदमी पार्टी की सरकार ने MLA के साथ बदसलूकी करने वाले डीसीपी नरेश डोगरा का ट्रांसफर कर दिया है। हालांकि कल आपसी समझौता हो गया था मगर रमन अरोड़ा आखिरकार DCP का तबादला करवा ही माने है।
जानकारी के मुताबिक नरेश डोगरा को लॉ एंड आर्डर डीसीपी के पद से ट्रांसफर कर पीएपी में भेजा गया है। नरेश डोगरा अब AIG PAP-2 बनाएं गए हैं।