चुनाव तारीखों का हुआ एलान. जानियें पंजाब यूपी समेत 5 राज्यों में कब होंगे चुनाव. पदयात्रा, रोड शो, साईकल व बाइक रैली पर लगी रोक, वर्चुअल रैली के जरिए होगा प्रचार
चुनाव तारीखों का हुआ एलान. जानियें पंजाब यूपी समेत 5 राज्यों में कब होंगे चुनाव.
5 राज्यों में 7 फेज में चुनाव होगा
पंजाब व उत्तराखंड में 14 फरवरी को चुनाव होंगे नतीजा 10 मार्च को निकाला जाएगा।
यूपी में 10 फरवरी, 14 फरवरी, 20, 23 व 27 फरवरी और 3 व 7 मार्च को चुनाव होंगे।
10 मार्च को होगी 5 राज्यों के वोटों की गिनती।
15 जनवरी तक पदयात्रा, रोड शो, साईकल व बाइक रैली पर लगी रोक,
वर्चुअल रैली के जरिए होगा प्रचार
डोर टू डोर केवल 5 लोग ही कर सकेंगे चुनाव प्रचार
कैम्पेन में कोरोना के नियम व गाइडलाइन्स पालन करना जरूरी