You are currently viewing HMV के डांस विभाग द्वारा कत्थक पर अन्तर्राष्ट्रीय वर्कशॉप का आयोजन, 100 से अधिक छात्राओं ने लिया भाग

HMV के डांस विभाग द्वारा कत्थक पर अन्तर्राष्ट्रीय वर्कशॉप का आयोजन, 100 से अधिक छात्राओं ने लिया भाग

जालंधर (अमन बग्गा): हंसराज महिला महाविद्यालय के डांस विभाग की ओर से प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन के दिशानिर्देशानुसार कत्थक पर अंतर्राष्ट्रीय वर्कशॉप का आयोजन किया गया। बतौर रिसोर्स पर्सन कनाडा से डॉ. अंजुल शर्मा उपस्थित थी। वर्कशाप का आगाका दीप प्रज्वलन से किया गया। डॉ. अंजुल शर्मा ने छात्राओं को कत्थक की प्रैक्टिकल ट्रेनिंग दी। इस वर्कशॉप में 100 से अधिक छात्राओं ने भाग लिया। प्रो. रितिका ने इस वर्कशॉप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए छात्राओं को विभिन्न ताल, तोड़े, विहाई तथा मुद्राओं के बारे में जानकारी दी।

प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने अतिथियों का स्वागत किया तथा कहा कि डॉ. अंजुल शर्मा का यहां होना हमारे लिए गर्व की बात है। उन्होंने डांस विभाग के प्रयास की सराहना की तथा विभागाध्यक्ष एवं वर्कशॉप कोआर्डिनेटर डॉ. पूजा मिन्हास को बधाई दी। गौरतलब है कि डॉ. अंजुल शर्मा कत्थक के क्षेत्र जानी-मानी हस्ती है जो पिछले एक दशक से कनाडा में कत्थक सिखा रही है।

इस अवसर पर डॉ. अंजुल शर्मा ने कहा कि उत्तर भारत की सबसे प्रतिष्ठित संस्था में आकर उन्हें गौरवान्वित महसूस हो रहा है। डीन यूथ वैलफेयर तथा पंजाबी विभागाध्यक्ष श्रीमती नवरूप ने भी वर्कशाप के लिए डांस विभाग व छात्राओं को बधाई दी। मंच संचालन डॉ. निधि बल ने कियाा। इस अवसर पर प्रद्यूमन तथा जसमेल भी उपस्थित थे।