You are currently viewing डल्लेवाल का अनशन 45वें दिन भी जारी, हालत नाजुक- बोलने में दिक्कत, मुलाकात बंद की

डल्लेवाल का अनशन 45वें दिन भी जारी, हालत नाजुक- बोलने में दिक्कत, मुलाकात बंद की

चंडीगढ़: हरियाणा-पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की कानूनी गारंटी की मांग को लेकर आमरण अनशन कर रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालत लगातार बिगड़ती जा रही है। आज उनके अनशन का 45वां दिन है और डॉक्टरों के अनुसार उनका ब्लड प्रेशर लगातार गिर रहा है। इस वजह से अब वे किसी से मुलाकात नहीं कर रहे हैं।

बुधवार को जारी मेडिकल बुलेटिन में डॉक्टरों ने बताया कि डल्लेवाल का ब्लड प्रेशर तब और भी कम हो जाता है जब उनके पैरों को शरीर के अन्य हिस्सों के बराबर लाया जाता है। उनके ब्लड प्रेशर को कुछ हद तक स्थिर रखने के लिए उनके पैरों को ऊंचाई पर रखना पड़ रहा है। उन्हें बोलने में भी कठिनाई हो रही है और बुधवार को वे पूरा दिन अपनी ट्रॉली में ही रहे।

इस बीच, किसान आंदोलन को राजनीतिक समर्थन भी मिल रहा है। समाजवादी पार्टी के उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से सांसद और नेशनल जनरल सेक्रेटरी हरेंद्र मलिक ने बुधवार को डल्लेवाल से मुलाकात की। उन्होंने किसानों की बात पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव से फोन पर करवाई। अखिलेश यादव ने किसानों को आश्वासन दिया कि वे अन्य राजनीतिक दलों से बात करेंगे और यह सुनिश्चित करने का प्रयास करेंगे कि सभी पार्टियां अपने मतभेदों को भुलाकर MSP गारंटी कानून के मुद्दे पर एकजुट हों, ताकि किसानों द्वारा की जा रही आत्महत्याओं को रोका जा सके।

dallewals-hunger-strike-continues-on-45th-day-condition-critical-difficulty-in-speaking-meeting-stopped