लुधियाना: मोती नगर की भगत सिंह कॉलोनी में बीती रात एक भीषण सिलेंडर ब्लास्ट हुआ, जिससे एक नवविवाहित दंपत्ति बुरी तरह झुलस गया। महिला करीब 90% तक झुलसी हुई है, जबकि उसके पति का हाथ झुलसा है।
घटना के समय दंपत्ति अपने कमरे में था, जहां पत्नी खाना बना रही थी। अचानक सिलेंडर के पाइप में आग लग गई और कुछ ही पलों में सिलेंडर फट गया। धमाके की आवाज से पूरा इलाका दहल उठा और कमरे में आग लग गई।
घायल पति मोहन ने बताया कि वह और उसकी पत्नी कृति बिहार के दरभंगा जिले के रहने वाले हैं और उनकी शादी केवल तीन महीने पहले हुई थी। वे एक सप्ताह पहले ही गांव से लुधियाना आए थे।
कृति की हालत बेहद गंभीर है और उसे सिविल अस्पताल से पीजीआई रेफर किया गया है। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।
View this post on Instagram
cylinder-exploded-while-cooking-in-punjab-area-shook-with-the-blast-newly-married-couple-got-burnt-wife-got-90-percent-burnt