लुधियाना: लुधियाना के ग्यासपुरा इलाके में बीती रात एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां एक छोटा गैस सिलेंडर फटने से एक ही परिवार के चार सदस्य गंभीर रूप से झुलस गए। घटना के दौरान चीख-पुकार मच गई। धमाका इतना जोरदार था कि आसपास का इलाका दहल गया और लोगों में दहशत फैल गई।
स्थानीय निवासी ललिता देवी के अनुसार, उनके पड़ोसी कृष्ण पंडित ने बाहर से एक छोटा सिलेंडर भरवाया था। रात में जब उनकी पत्नी सीमा खाना बनाने के लिए चूल्हा जलाने लगीं, तभी अचानक कमरे में आग लग गई और देखते ही देखते सिलेंडर में जोरदार धमाका हो गया। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए और उन्होंने आग बुझाने में मदद की। हालांकि, तब तक कमरे का सारा सामान जलकर राख हो गया था और परिवार के चारों सदस्य बुरी तरह झुलस चुके थे।
घायलों की पहचान कृष्ण पंडित, उनकी पत्नी सीमा देवी और उनके दो बच्चे शिवम और शिवानी के रूप में हुई है। कृष्ण और सीमा का चेहरा बुरी तरह झुलस गया है, जबकि बच्चों के बाजू और चेहरे भी आग की चपेट में आए हैं। डॉक्टरों के अनुसार, पूरा परिवार करीब 60 फीसदी तक झुलस गया है। उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है।
View this post on Instagram
Cylinder exploded while cooking in Ludhiana, there was a lot of screaming, couple and 4 children got badly burnt; all the belongings burnt to ashes