जालंधर (अमन बग्गा): जालंधर के गुरु तेग बहादुर नगर में स्थित एक कोठी में आज सुबह 6 बजे भयानक आग लग गई। जानकारी के अनुसार आग रसोई में फैलने के बाद वहां पड़े सिलेंडर में विस्फोट हो गया। घटना की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की गाडि़यों ने मौके पर पहुंच कर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। रसोई में पड़ा सारा सामान जलकर राख हो गया है। खबर लिखे जाने तक यह नहीं पता चल सका है कि आग किन कारणों के वजह से लगी है। गनिमत है कि इस हादसे में किसी प्रकार के जानी नुकसान की खबर नहीं है।
