You are currently viewing लुधियाना में जानवर से क्रूरता: रोटविलर कुत्ते के मुंह पर बांधी बोरी, दम घुटने से मौत- मुंह से निकल रहा था खून; डॉक्टर समेत 5 के खिलाफ केस दर्ज

लुधियाना में जानवर से क्रूरता: रोटविलर कुत्ते के मुंह पर बांधी बोरी, दम घुटने से मौत- मुंह से निकल रहा था खून; डॉक्टर समेत 5 के खिलाफ केस दर्ज

लुधियाना: जिला लुधियाना में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां इलाज के दौरान एक रोटविलर नस्ल के कुत्ते के साथ ऐसी निर्दयता की गई कि उसकी मौत हो गई। अब उसके मालिक की शिकायत पर पुलिस ने एक डॉक्टर और उसके चार साथियों पर एनिमल क्रुएलिटी एक्ट व अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार, संगरूर के बलजीत सिंह के पास रोटविलर ब्रीड का कुत्ता था। मंगलवार को कुत्ते की आंखों से पानी निकलने लगा। वह अपने कुत्ते को लेकर तुरंत लुधियाना की गुरु अंगद देव वेटरिनरी एंड एनिमल साइंसेज यूनिवर्सिटी (गडवासू) पहुंचे।

वहां डॉक्टर चरणजीत सिंह ने कुत्ते को देखकर कहा कि इसका मुंह बांधना पड़ेगा। डॉक्टर के कहने पर उनके दो सहायकों ने कुत्ते के मुंह पर बोरी बांध दी। बलजीत ने आरोप लगाया कि डॉक्टर के ही कहने पर उनके सहायकों ने रस्सी को और कसकर बांध दिया। इससे उनका कुत्ता तड़पने लगा। उन्होंने आरोप लगाया कि डॉ. चरणजीत सिंह ने कहा कि यहां बहुत कुत्ते मरते रहते हैं। अगर तेरा कुत्ता भी मर गया तो फिर क्या हो जाएगा। इसके बाद उन्होंने कुत्ते के मुंह से बोरी हटाकर देखा तो उसके मुंह से खून निकल रहा था और उसकी मौत हो चुकी थी।

एसएसपी नवीन सिंगला का कहना है कि फिल्लौर में गडवासू के डॉक्टर व उनके 4 साथियों पर एनिमल क्रुएलिटी एक्ट व अन्य धाराओं के तहत जीरो एफआईआर दर्ज कर मामला लुधियाना ट्रांसफर कर दिया है। कुत्ते की इलाज के दौरान लुधियाना में मौत हुई है, इसलिए केस की जांच लुधियाना पुलिस करेगी।

Cruelty to animals in Ludhiana: Sack tied on rotwiller dog’s mouth, death due to suffocation – blood coming out of mouth; Case filed against 5 including doctor