You are currently viewing SBI के करोड़ो ग्राहकों को होगी असुविधा, आज और कल कुछ समय के लिए बंद रहेंगी ये सेवाएं

SBI के करोड़ो ग्राहकों को होगी असुविधा, आज और कल कुछ समय के लिए बंद रहेंगी ये सेवाएं

नई दिल्ली: अगर आपका खाता भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में है तो आपके लिए बेहद जरूरी खबर है, क्योंकि SBI की डिजिटल बैंकिंग सेवाएं 16 और 17 जुलाई यानी आज और कल 150 मिनट के लिए बंद रहने वाली हैं। इसलिए बेहतर होगा आप इस समय पर कोई ट्र्रांजैक्शन न करें।

बैंक ने डिजिटल बैंकिंग सेवाओं के प्रभावित होने को लेकर एक ट्वीट के जरिए अपने ग्राहकों को सूचना दी है। जिसमें SBI ने लिखा है कि हम रखरखाव संबंधी काम 16 और 17 जुलाई की रात 10.45 बजे से लेकर रात 1.15 बजे तक करेंगे। इस दौरान इंटरनेट बैंकिंग/YONO/YONO Lite/UPI सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी। हमें ग्राहकों को होने वाली असुविधा के लिए खेद है और आपसे सहयोग का आग्रह है।

आपको बता दें, देश भर में 22 हजार से अधिक बैंक की शाखाएं हैं। 31 दिसंबर 2020 के आंकड़ों के मुताबिक, इंटरनेट बैंकिग ग्राहकों की संख्या 8.5 करोड़ है तो वहीं मोबाइल बैंक ग्राहकों की संख्या 1.9 करोड़। यूपीआई ग्राहकों की संख्या 13.5 करोड़ से अधिक है। वहीं, बैंक की ओर से इन सेवाओं को बंद करने से इतने ग्राहकों को असुविधा हो सकती है।

Crores of SBI customers will be inconvenienced, these services will remain closed for some time today and tomorrow