You are currently viewing पंजाब में नशा तस्करों पर शिकंजा: पहली बार नशा तस्कर को किया गया डिटेन, डिटेंशन के लिए भेजा बठिंडा सेंट्रल जेल

पंजाब में नशा तस्करों पर शिकंजा: पहली बार नशा तस्कर को किया गया डिटेन, डिटेंशन के लिए भेजा बठिंडा सेंट्रल जेल

गुरदासपुर: पंजाब पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए गुरदासपुर के गांव शाहपुर कलां के नशा तस्कर अवतार सिंह उर्फ तारी को दो साल के लिए बठिंडा सेंट्रल जेल में डिटेन कर दिया है। यह पहला मामला है जब पंजाब में पीआईटी-एनडीपीएस एक्ट के तहत किसी नशा तस्कर को डिटेन किया गया है।

अवतार सिंह उर्फ तारी पाकिस्तानी तस्करों के साथ जुड़ा हुआ था और वह बड़ी मात्रा में हेरोइन की तस्करी करता था। उसके खिलाफ नशा तस्करी के कई मामले दर्ज थे और वह पहले भी दो बार सजा काट चुका था। नशा तस्करी पंजाब में एक गंभीर समस्या बन चुकी है और इस समस्या से निपटने के लिए कड़ी कार्रवाई की जरूरत है।

पंजाब पुलिस ने अन्य नशा तस्करों के खिलाफ भी कार्रवाई तेज कर दी है। पुलिस ने 70 और नशा तस्करों के खिलाफ डिटेंशन ऑर्डर के लिए प्रस्ताव तैयार किए हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

Crackdown on drug smugglers in Punjab: For the first time a drug smuggler was detained, sent to Bathinda Central Jail for detention