You are currently viewing CP स्वपन शर्मा का एक्शन, सबमर्सिबल मोटर चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश; चोरी की 7 मोटरों समेत 3 गिरफ्तार

CP स्वपन शर्मा का एक्शन, सबमर्सिबल मोटर चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश; चोरी की 7 मोटरों समेत 3 गिरफ्तार

जालंधर: पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा की अगुवाई में जलंधर कमिश्नरेट पुलिस ने सबमर्सिबल मोटरों की चोरी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर ने बताया कि देशराज पुत्र जसवंत सिंह निवासी बीएक्स-196 लंबा पिंड जालंधर ने शिकायत की थी कि उसने 15 अगस्त को अपनी दुकान का शटर बंद कर दिया था। शिकायतकर्ता ने बताया कि अगले दिन जब वह अपनी दुकान पर आया, तो पता चला कि चोरी हो गई है और तीन अज्ञात लोगों ने 10 सबमर्सिबल मोटरों की चोरी कर ली हैं। सीपी स्वपन शर्मा ने बताया कि शिकायत के आधार पर थाना रामामंडी सी.पी. जलंधर में एफआईआर 182 दिनांक 16-08-2024 के तहत 331(4), 305, 3(5) बी.एन.एस. दर्ज की गई।

पुलिस कमिश्नर ने आगे बताया कि मानव खुफिया जानकारी और वैज्ञानिक सबूतों के आधार पर तीन आरोपियों की पहचान दीपक उर्फ दीपू पुत्र सतीश निवासी बेती किराना स्टोर मोहल्ला संतोषी नगर जलंधर, सुनील कुमार उर्फ जादू पुत्र सोम नाथ निवासी एच.नं. 356 पीर बाबा मट शाह बैक्साइड, संतोषी नगर जालंधर और रोमी पुत्र राम मिलन निवासी एच.नं. 690 पीर बाबा मट शाह, संतोषी नगर जालंधर के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने जांच के दौरान इनकी गिरफ्तारी से तीन मोटरें बरामद की हैं। स्वपन शर्मा ने कहा कि मामले की आगे की जांच की जा रही है और यदि कोई और विवरण मिलते हैं, तो बाद में साझा किए जाएंगे।

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि पांच एफआईआर पहले ही रोमी के खिलाफ और एक सुनील के खिलाफ दर्ज हैं। उन्होंने कहा कि अभी तक दीपक का किसी भी आपराधिक रिकॉर्ड का पता नहीं चला है। स्वपन शर्मा ने जालंधर को पूरी तरह से अपराध मुक्त शहर बनाने के लिए कमिश्नरेट पुलिस की दृढ़ प्रतिबद्धता को दोहराया।

 

CP Swapan Sharma’s action, submersible motor theft gang exposed; 3 arrested along with 7 stolen motors