You are currently viewing CP स्वपन शर्मा का लुटेरों पर एक्शन जारी, छीनी गई मोटरसाइकिल समेत मुख्य आरोपी काबू

CP स्वपन शर्मा का लुटेरों पर एक्शन जारी, छीनी गई मोटरसाइकिल समेत मुख्य आरोपी काबू

जालंधर: जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा के नेतृत्व में एक लूट का मामला सुलझा लिया है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर उससे छीनी गई एक मोटरसाइकिल बरामद की है।

पुलिस कमिश्नर ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि 31 अक्टूबर को फोहड़ीवाल गांव के पीछे वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के पास लूट की घटना हुई थी। उन्होंने बताया कि अज्ञात व्यक्ति ने इस लूट की घटना में एक मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन छीन लिया था। स्वपन शर्मा ने बताया कि थाना सदर जालंधर में धारा 304(2), 126(5), 3 (5) बीएनएस के तहत एफआईआर नंबर 221 दिनांक 04.11.2024 दर्ज की गई थी।

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि जांच के आधार पर पुलिस ने मुख्य आरोपी राजा राम, पुत्र मोहम्मद नुसरत, निवासी गांव कल्याणपुर जालंधर की पहचान की। इसके बाद उन्होंने बताया कि मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और उससे छीनी गई स्प्लेंडर मोटरसाइकिल नंबर PB08-CN-1637 बरामद की गई। स्वपन शर्मा ने बताया कि घटना में शामिल दो अन्य अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

cp-swapan-sharmas-action-against-robbers-continues-main-accused-arrested