You are currently viewing जालंधर में करोड़ों की ठगी करने वाले ट्रैवल एजेंट को बचाना पड़ा महंगा, CP स्वपन शर्मा ने SHO और चौकी इंचार्ज को किया लाइन हाजिर

जालंधर में करोड़ों की ठगी करने वाले ट्रैवल एजेंट को बचाना पड़ा महंगा, CP स्वपन शर्मा ने SHO और चौकी इंचार्ज को किया लाइन हाजिर

जालंधर: जालंधर में एक बड़े ठगी के मामले में पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा ने कड़ी कार्रवाई करते हुए दो पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है। ये कार्रवाई उन पर आरोप लगने के बाद की गई है कि उन्होंने करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले एक ट्रैवल एजेंट को बचाने की कोशिश की थी।

जालंधर बस स्टैंड के पास ग्रीन पार्क की एक कोठी में कनाडा भेजने के नाम पर लोगों से करोड़ों रुपये ठगे जा रहे थे। पुलिस ने इस मामले में छापा मारकर कई लोगों को गिरफ्तार किया था। इस गिरोह का संचालक कनाडा में बैठकर टेलीकॉलिंग के जरिए लोगों को विदेशी लड़कियों से शादी करवाने का झांसा देकर ठग रहा था।

इस मामले में कुछ पुलिसकर्मियों पर आरोप लगे कि उन्होंने इस गिरोह को बचाने की कोशिश की। इनमें से SHO और चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया गया है। पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा ने इस मामले में सख्त रुख अपनाते हुए दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की है। उन्होंने कहा कि पुलिस का काम अपराधियों को पकड़ना है, उन्हें बचाना नहीं।

पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा ने बस स्टेंड चौकी के SHO मेजर सिंह की जगह अब सुरेश कुमार को चौकी में नियुक्त किया है, जबकि जालंधर हाइट्स में चौकी इंचार्ज गुरविंदर सिंह विर्क की जगह ASI सुरजीत सिंह को नियुक्त किया गया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

In Jalandhar, saving a travel agent who had defrauded crores of rupees proved costly, CP Swapan Sharma suspended the SHO and the outpost in-charge