You are currently viewing देश में बीते 24 घंटों में सामने आये कोरोना के 12 हजार से ज्यादा नए केस, इतने मरीजों की मौत

देश में बीते 24 घंटों में सामने आये कोरोना के 12 हजार से ज्यादा नए केस, इतने मरीजों की मौत

नई दिल्ली: देश में कोरोनावायरस के नए मामले काफी समय से 20,000 के नीचे बने हुए हैं. भारत में पिछले 24 घंटे में COVID-19 के 12,143 नए मामले दर्ज किए गए जबकि इस दौरान, 11,395 लोग ठीक हुए हैं. जिसके चलते देश में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या बढ़ी है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 12,413 नए केस आने के साथ संक्रमण के कुल मामले 1.08 करोड़ हो गए हैं. वहीं, पिछले 24 घंटे यानी एक दिन में वायरस की वजह से 103 मरीज़ों की मौत हुई.

देश में अब तक घातक कोरोनावायरस की वजह से 1,55,550 मरीज़ों की मौत हो चुकी है. आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 11,395 मरीज ठीक हुए हैं जबकि अब तक देश में 1,06,00,625 मरीज़ कोरोना को मात देने में कामयाब रहे हैं. ठीक होने वालों की तुलना में नए मामले अधिक दर्ज होने से एक्टिव केस बढ़े हैं. देश में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 1,36,571 हो गई है. पिछले कई दिनों से सक्रिय मामलों की संख्या में कमी दर्ज की जा रही थी. 

स्वास्थ मंत्रालय के मंत्रालय के मुताबिक, संक्रमण मुक्त होने की राष्ट्रीय दर 97.32 प्रतिशत हो गई है जबकि कोविड-19 की मृत्यु दर 1.43 फीसदी है. देश में 1,36,571 मरीजों का फिलहाल संक्रमण को लेकर उपचार चल रहा है जो कुल मामलों का 1.25 प्रतिशत है. 

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के आंकड़ों के मुताबिक, एक दिन में यानी 12 फरवरी को 7.43 लाख कोरोना टेस्ट किए गए हैं. 12 फरवरी तक कुल 20.5 करोड़ नमूनों का परीक्षण किया गया है.