You are currently viewing डरा रही कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में 70 हजार से भी ज्यादा नए मामले, इतने लोगों की मौत

डरा रही कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में 70 हजार से भी ज्यादा नए मामले, इतने लोगों की मौत

नई दिल्ली: पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना वायरस के मामलों में फिर से तेजी देखी गयी और दैनिक मामले बढ़कर 72 हजार के पार पहुंच गए।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 72,330 नए मामले सामने आए। इसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 22 लाख 21 हजार 665 हो गई है। वहीं इस दाैरान 40,382 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 1,14,74,683 मरीज कोरोनामुक्त भी हो चुके हैं।

इसी अवधि में 459 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,62,927 हो गई है। देश में रिकवरी दर आंशिक घटकर 93.89 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 4.78 प्रतिशत हो गया है जबकि मृत्युदर घटकर 1.33 फीसदी रह गयी है।