You are currently viewing पंजाब में कल होगी वोटों की गिनती, 15 हजार स्टाफ तैनात; 24 जगहों पर बने काउटिंग सैंटर

पंजाब में कल होगी वोटों की गिनती, 15 हजार स्टाफ तैनात; 24 जगहों पर बने काउटिंग सैंटर

चंडीगढ़: पंजाब में लोकसभा चुनाव की गिनती 4 जून दिन मंगलवार को सुबह 8 बजे शुरू होगी। 23 जिलों में 24 स्थानों पर 48 भवनों में मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। इसके साथ ही मतगणना के लिए करीब 15 हजार कर्मचारियों को ड्यूटी पर तैनात किया गया है। प्रत्येक मतगणना केंद्र पर पर्यवेक्षक, माइक्रो ऑब्जर्वर और सहायक कर्मचारी मौजूद रहेंगे, ताकि कोई अनियमितता न हो।

प्रत्येक जिले में मतगणना केंद्रों की सुरक्षा के लिए पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों के 450 से अधिक जवान तैनात किए जाएंगे। मतगणना के लिए प्रत्येक केंद्र में काउंटिंग हॉल बनाये गए थे। हर हॉल में 14 टेबल होंगे। प्रत्येक टेबल पर एक काउंटिंग सुपरवाइजर, एक काउंटिंग असिस्टेंट, काउंटिंग स्टाफ ग्रुप डी का एक कर्मचारी और एक माइक्रो ऑब्जर्वर तैनात रहेंगे।

उम्मीद है कि दोपहर तक चुनाव नतीजे स्पष्ट हो जायेंगे। साथ ही, अंतिम रैंडमाइजेशन मतगणना वाले दिन सुबह 5 बजे होगा। इसके साथ ही अधिकारियों का कहना है कि बूथों के हिसाब से गिनती की जाएगी। वोटों की संख्या 17 राउंड से लेकर 27 राउंड तक हो सकती है।

Counting of votes will take place in Punjab tomorrow, 15 thousand staff deployed; counting centers set up at 24 places