जालंधर: जालंधर लोकसभा सीट पर मतगणना शुरु हो चुकी है। पहले बैलेट पेपर की गिनती हुई, जिसके बाद ईवीएम खोली गई। पहला रुझान प्राप्त हुआ है। यहां से कांग्रेस के प्रत्याशी और पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी आगे चल रहे हैं।
Channi -23090
Tinu-12013
Rinku – 13572
Kaypee -4210
Balwinder – 2751
इस सीट के अधीन 9 विधानसभा सीटें हैं। जिनमें शहर की जालंधर वेस्ट, नॉर्थ, सेंट्रल और कैंट सीटें शामिल हैं। वहीं, देहात में करतारपुर, आदमपुर, फिल्लौर, शाहकोट और नकोदर विधानसभा शामिल हैं।
Counting begins on Jalandhar seat, Congress candidate Charanjit Singh Channi leading in first trend