You are currently viewing जालंधर में कोरोना के मामलों में बड़ा उछाल, 7 टीचर्स सहित 76 लोग मिले संक्रमित
corona-bomb-explodes-again-in-jalandhar

जालंधर में कोरोना के मामलों में बड़ा उछाल, 7 टीचर्स सहित 76 लोग मिले संक्रमित

जालंधर: जालंधर में कोरोना के मामलों में बड़ा उछाल देखने को मिला है। लंबे समय के बाद बुधवार को 76 लोगों कोरोना संक्रमित पाए गए है जिसमें 7 टीचर्स शामिल है। ताजा जानकारी के अनुसार कुल संक्रमितों का आंकड़ा 21,397 तक पहुंच गया है। वहीं, कोरोना संक्रमण से 1 मरीज की मौत भी दर्ज की गई है। इसी के साथ महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या 700 तक पहुंच गई है।

संक्रमित मिले टीचर्स में से एक प्राइवेट स्कूल के चार, भार्गव कैंप के सरकारी स्कूल की एक, गाखला के सैक्रेड हार्ट कानवैंट की 1 और स्टेट पब्लिक स्कूल शाहकोट की 1 टीचर शामिल हैं। इस बीच राहत की बात है कि स्वस्थ होने के बाद 22 मरीजों को सरकारी व गैर-सरकारी अस्पतालों से छुट्टी देकर घर भेजा गया है।