Corporation Election : जालंधर में AAP की तरफ से चुनाव लड़ने के लिए 85 वार्डों के 300 कार्यकर्ताओं ने पेश की दावेदारी, पार्टी हाइकमान आवेदकों की पूरी कुंडली खंगालने के बाद देगा टिकट
जालंधर: पंजाब में इसी महीने नगर निगम चुनाव होने हैं बस तिथि की घोषणा होनी बाकी हैं लेकिन राजनीति पार्टियां ने कमर कस ली हैं। आम आदमी पार्टी की बात करें तो चुनाव लड़ने के इच्छुक नेताओं कार्यकर्ताओं के लिए AAP ने एक फॉर्म जारी किया है, पार्षद पद के लिए जो कार्यकर्ता चुनाव लड़ना चाहते हैं उन्हें फार्म भरकर पार्टी दफ्तर में जमा करवाना होगा।
वहीं इस बारे में जानकारी देते हुए AAP के शहरी प्रधान अमृतपाल सिंह ने बताया कि कार्यकर्ताओं में इतना ज्यादा उत्साह हैं कि पहले ही दिन में लगभग 300 लोगों ने चुनाव लड़ने के लिए फार्म भर कर आवेदन किया हैं और अभी 4 दिसंबर तक और भी कई आवेदन आएंगे।
उन्होंने कहा कि पार्टी के लिए मेहनत करने वाले हर वर्कर को हक हैं कि वह चुनाव लड़ने के लिए अपनी दावेदारी पेश कर सकता है ।
उन्होंने कहा कि पार्टी हाइकमान सभी फार्म प्राप्त करने के बाद गंभीरता से विचार विमर्श करेगी और सभी कार्यकताओं के बारे में वार्ड के लोगों से फीडबैक लेने के बाद ही टिकट देगी।
वहीं आप को बता दे कि आम आदमी पार्टी ने संभावित उम्मीदवारों के लिए फॉर्म डिजिटल तौर पर अपने विधायकों को भेजा हैं और विधायक ने इसे संभावित उम्मीदवार को भेजा है। उक्त फार्म को 2 दिनों में भरकर विधायक के पास जमा करवाना होगा, फिलहाल 4 दिसंबर तक का समय हैं, कार्यकर्ता फॉर्म भर कर विधायक के पार्टी दफ्तर में जमा करवा सकते हैं।
किसी भी नेता या आम जनता ने अपने वार्ड की किसी भी प्रकार की कोई न्यूज पब्लिश करवानी हो तो हम से करें संपर्क, हम बनेंगे आप की आवाज ( अमन बग्गा – 9876410210)
Corporation Election: aam aadmi party workers from 85 wards applied to contest elections on behalf of AAP in Jalandhar