You are currently viewing बलाचौर में ख़ौफ़. दो दिन पहले कोरोना मुक्त हुए नवांशहर में फिर फूटा कोरोना बम. पूरा गांव सील

बलाचौर में ख़ौफ़. दो दिन पहले कोरोना मुक्त हुए नवांशहर में फिर फूटा कोरोना बम. पूरा गांव सील

PLN – नवांशहर दो दिन पहले ही कोरोना से मुक्त हुआ था लेकिन कोरोना ने एक बार फिर नवां शहर में एक शख्स को चपेट में ले लिया है। अब यह नया केस बलाचौर के गांव बूथगढ़ का है। यहां पर 32 वर्षीय ट्रक ड्राइवर की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है।

वही पूरे गांव की सील कर दिया गया है। और परिवार समेत कई लोगो के सेंपल लिए जा रहे है।