जालंधर (अमन बग्गा): कोरोना वायरस जैसी भयानक महामारी ने इस समय पूरी दुनिया के साथ-साथ पंजाब में भी कोहराम मचाया हुआ है। इसका सबसे ज्यादा असर जालंधर शहर में देखने को मिल रहा है। मरीजों की संख्या में दिन प्रतिदिन तेजी से बढ़ोतरी जारी है जो प्रशासन के लिए बड़ी चिंता बनती जा रही है। जालंधर में 5 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 85 पहुंच गई है। यह आकड़े सच में डराने वाले है। लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। पंजाब में एक जालंधर ऐसा जिला है जहां कोरोना के सबसे ज्यादा मामले है। पंजाब में ही नहीं हिमाचल और हरियाणा में भी जालंधर ने सभी जिलों को कोरोना मरीजों की संख्या में पीछे छोड़ दिया है। इससे पहले जालंधर में दो मामले सामने आए थे जिनमें एक 12 साल का बच्चा और 46 वर्षीय महिला शामिल है।
नए मरीजों की सूची इस प्रकार है-
दविंदर 40 वर्ष पुरुष
बिमला कालिया 61 महिला
राजकुमार 66 पुरुष
जसमीत 10 वर्ष बच्ची
दिलजीत 38 पुरूष
उक्त मरीजों में दविंदर, बिमला कालिया और राजकुमार तीनों भगत सिंह कॉलोनी जबकि बाकी दो बस्ती गुजा के निवासी है। जसमीत और दिलजीत दोनों कोरोना वायरस से मृतक सहदेव सिंह के पड़ोसी बताए जा रहे है।