You are currently viewing Punjab में कोरोना की नई गाइडलाइंस जारी, अब 50% क्षमता से खुलेंगे, रेस्टोरेंट, जिम और सिनेमाहॉल- नाइट कर्फ्यू का समय भी बदला

Punjab में कोरोना की नई गाइडलाइंस जारी, अब 50% क्षमता से खुलेंगे, रेस्टोरेंट, जिम और सिनेमाहॉल- नाइट कर्फ्यू का समय भी बदला

चंडीगढः पंजाब सरकार ने कोरोना होते मामलों के मद्देनजर नई गाइडलाइन जारी कर दी हैं। पंजाब में अब 16 जून से रेस्टोरेंट, जिम और सिनेमा हॉल को 50 प्रतिशत क्षमता से खोला जा सकता है। इसी के साथ राज्य में नाइट कर्फ्यू का समय भी बदल दिया गया है। अब नाइट कर्फ्यू रात 8 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगा। इसी के साथ अहाता, पब, बार आदि बंद रहेंगे। साथ ही सभी पढ़ाई के संस्थान जैसे कोचिंग सैंटर, इस्टिच्यूट , स्कूल, कॉलेज अभी बंद ही रहेंगे।

इनके अलावा शादियों/दाह संस्कार में व्यक्तियों की संख्या 50 तक सीमित रहेगी। कोरोना संक्रमण के नए मामलों में काफी कमी आने के कारण पंजाब सरकार ने जनता को लगाए गए प्रतिबंधों से और छूट देते हुए लाकडाउन को 25 जून तक बढ़ाने का फैसला किया है।

मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने टीचर्स, नॉन टीचिंग स्टाफ और विद्यार्थियों (18 से 45 साल की आयु के बीच) को 21 जून से वैक्सीनेट करने के आदेश जारी किए हैं। ये आदेश सभी स्कूल कालेजों पर लागू होंगे। इन सबको वैक्सीनेशन करवाने के पीछे उद्देश्य यह है कि इन्हें सुरक्षित रूप से खोला जा सके। 

Corona’s new guidelines released in Punjab, will now open at 50% capacity, restaurant, gym and cinema hall – night curfew also changed