जालंधरः जालंधर में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब शहर में एक और नया केस सामने आय़ा है जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 25 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी है। पीड़ित की पहचान जीत लाल के रूप में हुई है जो बस्ती दानिशमंदा का रहने वाला बताया जा रहा है। उसे सांस लेने में तकलीफ होने की शिकायत के बाद सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। इस मरीज की कोरोना रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है। सुरक्षा के मद्देनजर इलाका सील कर दिया गया है। इससे पहले आज 14 सैंपलों की रिपोर्ट नेगिटिव आई है।
