You are currently viewing देश पर कोरोना का सबसे बड़ा अटैक, 24 घंटों में आए नए मामलों ने बनाया रिकॉर्ड- 1025 लोगों की मौत

देश पर कोरोना का सबसे बड़ा अटैक, 24 घंटों में आए नए मामलों ने बनाया रिकॉर्ड- 1025 लोगों की मौत

नई दिल्लीः कोरोना की दूसरी लहर लगातार नए-नए रिकॉर्ड स्थापित कर रही है। देश में पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 1,85,248 नए मामले दर्ज किए गए। यह महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक एक दिन में मिलने वाले नए संक्रमितों का सर्वाधिक आंकड़ा है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक इस अवधि में 1025 लोगों की मौत हो गई। अब तक के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,38,70,731 हो गई है। कोरोना से पीड़ित लोगों के ठीक होने की दर और गिरकर 89.51 प्रतिशत रह गई है।

आंकड़ों के मुताबिक, महामारी से मरने वालों की कुल संख्या 1,72,114 हो गई है। उपचाराधीन लोगों की संख्या भी बढ़कर 13,60,330 हो गई है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 9.24 प्रतिशत है। अब तक 1,23,32,636 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं, कोरोना मृत्यु दर 1.25 प्रतिशत है।

Corona’s biggest attack on country, new cases in 24 hours set a record – 1025 people died