You are currently viewing कोरोना के सक्रिय मामलों की दर डेढ़ फीसदी से नीचे, 24 घंटे में 11 हजार नए केस, इतने लोगों की हुई मौत

कोरोना के सक्रिय मामलों की दर डेढ़ फीसदी से नीचे, 24 घंटे में 11 हजार नए केस, इतने लोगों की हुई मौत

नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण के नये मामले एक दिन बाद फिर बढ़े और इस बीमारी से होने वाली दैनिक मौतों की संख्या में भी मामूली बढ़ोतरी हुई वहीं कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी से सक्रिय मामलों की दर डेढ़ फीसदी से नीचे आ गई है। इस बीच देश में अब तक 41 लाख 38 हजार 918 लोगों का कोविड-19 टीकाकरण किया जा चुका है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार की सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 11,039 नये मामले सामने आए, जिससे संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर एक करोड़ सात लाख 77 हजार से अधिक हो गया है। इसी दौरान 14,225 मरीज स्वस्थ हुए जिसके साथ कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या एक करोड़ चार लाख 62 हजार 631 हो गयी है। वहीं सक्रिय मामले 3296 घटकर 1.60 लाख रह गये हैं और इसकी दर 1.49 फीसदी रह गई है। इसी अवधि में 110 मरीजों की मौत हो गई और मृतकों का आंकड़ा बढ़कर एक लाख 54 हजार 596 हो गया। देश में रिकवरी दर बढ़कर 97.08 प्रतिशत हो गयी है जबकि मृत्युदर अभी 1.43 प्रतिशत है।