नई दिल्ली (PLN) कोरोना वायरस महामारी संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात कर लॉकडाउन खोलने को लेकर चर्चा की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सभी राज्य के हॉटस्पॉट,रेड, ग्रीन और ऑरेंज जोन में लॉकडाउन को खोलने को लेकर विस्तार से सतर्क भरी रणनीति बनानी होगी ।
जिसमें लोगों की आजीविका भी सामान्य होने की ओर बढ़े और रोग के रोकथाम के लिए हर जरूरी एहतियात कदम बने रहे। पीएम ने मीटिंग में कहा कि यह लंबी लड़ाई है, हमको धैर्यपूर्वक लड़ना है।
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश के अलग-अलग जिलों को जोन के हिसाब से बांटा है, अभी करीब 170 से अधिक जिले रेड जोन में शामिल हैं.
सूत्रों के अनुसार 3 मई के बाद लॉकडाउन पर अभी तुरंत फैसला नहीं हुआ है। लेकिन पीएम मोदी सहित सभी सीएम की आम राय यह बनती रही कि 3 मई के बाद अचानक ढील दिए जाने के हालात नहीं है।
जालंधर पटियाला मोहाली में बढ़ सकता लॉकडाउन
पीएम मोदी की मुख्यमंत्रियों से हुई बातचीत के बाद पंजाब के हॉटस्पॉट जोन जालंधर पटियाला मोहाली में लॉकडाउन बढ़ने के आसार नजर आ रहे है। कयास लगाए जा रहे है कि इन तीनों जिलों में 3 मई केे बाद भी ढील नही दी जाएगी। और हो सकता है यहां पर लॉकडाउन को बढ़ाया जा सकें। क्यों कि जालंधर में 78 पटियाला 61 औऱ मोहाली में 61 केस है।
सूत्रों के अनुसार, रेड जोन में लॉकडाउन की पूरी पांबदी के साथ जारी रह सकता है। येलो जोन में कुछ रियायत मिल सकती है। ग्रीन जोन में पूरी तरह पाबंदी हट जाएगी लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग के नियम लागू रहेंगे।
10 राज्यों ने लॉकडाउन आगे बढ़ाने की वकालत की
पीएम मोदी संग बैठक में लगभग 10 राज्यों ने लॉकडाउन आगे बढ़ाने की वकालत की है जहां अभी भी कोरोना के केस अधिक मिल रहे हैं। इनमें दिल्ली, गुजरात, मध्य प्रदेश, गुजरात जैसे राज्य शामिल है। तेलंगाना ने पहले ही 7 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान कर रखा है।
बैठक में शामिल हुए यह मुख्यमंत्री
बैठक में शामिल होने वाले मुख्यमंत्रियों में अरविंद केजरीवाल (दिल्ली), उद्धव ठाकरे (महाराष्ट्र), ईके पलानीस्वामी (तमिलनाडु), कोनराड संगमा (मेघालय) त्रिवेंद्र सिंह रावत (उत्तराखंड) और योगी आदित्यनाथ (उत्तर प्रदेश)
मेघालय, मिजोरम, पुड्डुचेरी, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा, बिहार, गुजरात और हरियाणा के मुख्यमंत्रियों को बैठक में बोलने का मौका मिला। वहीं अन्य मुख्यमंत्रियों से अपने सुझाव लिखित में देने के लिए कहा गया है।