You are currently viewing जालंधर और लुधियाना में कोरोना वायरस से आज इतने लोगों की मौत, दोनों जिलों में 100 से ज्यादा नए मामले आए सामने

जालंधर और लुधियाना में कोरोना वायरस से आज इतने लोगों की मौत, दोनों जिलों में 100 से ज्यादा नए मामले आए सामने

जालंधरः जालंधर में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस महामारी के 111 नए मामले सामने आए है और तीन मरीजों की मौत हुई है। सिविल सर्जन ने आज यहां बताया कि नए मामलों की पुष्टि होने से ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 13791 हो गई है जबकि इस दौरान चार लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 425 हो गई है।

 

 

इस बीच 185 रोगियों को स्वस्थ्य होने पर आज अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। जिले में अब तक 12283 बीमारी से ठीक हो चुके है। जिले में अब तक 204704 लोगों के नमूने जांच के लिए गए है जिनमें से 177186 की रिपोर्ट निगेटिव आई है।

 

 

वहीं लुधियाना में शनिवार को 110 से कम मामले सामने आए। सेहत विभाग ने जिले में 109 लोगों के पॉजिटिव आने की पुष्टि की है। इसी के साथ जिले के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती 6 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई। इसमें से 2 जिले के रहने वाले थे। जबकि 1 फाजिल्का और तीन मरीज जम्मू-कश्मीर से संबंध रखते था।