You are currently viewing शहरवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी, आखिरकार जालंधर पहुंच गई कोरोना वैक्सीन

शहरवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी, आखिरकार जालंधर पहुंच गई कोरोना वैक्सीन

जालंधर : कोरोना वैक्सीन का इंतजार करने वालों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, कोरोना वैक्सीन अब जालंधर पहुंच गई है। उल्लेखनीय है कि सरकार ने पहले कोरोना वैक्सीन वितरण के लिए होशियारपुर, अमृतसर, मोहाली व बठिंडा में सैंटर बनाए थे लेकिन अंतिम क्षणों में लिए गए निर्णय के मुताबिक अब पूरे राज्य में कोरोना की वैक्सीन चंडीगढ़ से ही सप्लाई की जाएगी। इसलिए आज चंडीगढ़ से कोरोना की वैक्सीन जालंधर पहुंच गई है।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक जालंधर स्वास्थ्य विभाग को कोरोना वैक्सीन की 16490 डोज प्राप्त हुई हैं। पंजाब में 110 जगहों पर 16 जनवरी को वैक्सीन की पहली डोज लगाई जाएगी, जिसमें पंजाब भर के 1.54 लाख हैल्थ वर्करों से करीब 20 हजार वैक्सीन लगेगी।