You are currently viewing Corona Update: पिछले 24 घंटे में करीब 17,000 नए केस आए सामने, सक्रिय मामलों में गिरावट का सिलसिला जारी

Corona Update: पिछले 24 घंटे में करीब 17,000 नए केस आए सामने, सक्रिय मामलों में गिरावट का सिलसिला जारी

नई दिल्लीः कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी का दौर जारी है। पिछले दो दिनों से कोरोना के मामलों में मामूली बढ़ोतरी हो रही है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 16,946 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 198 मरीजों की कोरोना वायरस की चपेट में आकर मृत्यु हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से यह जानकारी दी गई। केंद्री स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में 16,946 नए मामलों को दर्ज किया गया है। इसके बाद अब देश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1,05,12,093 हो गई है। इसके अलावा कोरोना से पिछले 24 घंटों में 198 मरीजों की जान गई है, जिससे कुल मरने वालों की संख्या 1,51,727 हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 17,652 मरीज इलाज से मुक्त होकर अपने घर वापस गए हैं और देश में कोरोना से ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 1,01,46,763 पहुंच गई है। वहीं सक्रिय मामलों की बात करें तो देश में अब कुल सक्रिय मामले 2,13,603 हो गए हैं। बता दें कि सक्रिय मामलों में लगातार गिरावट आ रही है।

कल यानि बुधवार को कोरोना के 15,968 मामले सामने आए थे और 202 मरीजों ने कोरोना वायरस के आगे दम तोड़ा था। बता दें कि दो दिन के बाद से देश में कोरोना के वैक्सीनेशन का काम शुरू होने वाला है, इसके लिए देश के विभिन्न शहरों में वैक्सीन को पहुंचाया जा रहा है। शुरुआती दौर में स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन दी जाएगी और इसके बाद 50 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी जाएगी।