You are currently viewing Corona Update: सक्रिय मामलों की संख्या डेढ़ लाख से नीचे, 24 घंटे में 11,713 नए मामले, 13,488 मरीज हुए स्वस्थ

Corona Update: सक्रिय मामलों की संख्या डेढ़ लाख से नीचे, 24 घंटे में 11,713 नए मामले, 13,488 मरीज हुए स्वस्थ

नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण की मंद पड़ती रफ्तार के बीच इस महामारी को मात देने वालों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी से सक्रिय मामले अब डेढ़ लाख से नीचे आ गये हैं वहीं एक सप्ताह के भीतर दूसरी बार दैनिक मौतों की संख्या 100 से कम रही। इस बीच देश में अब तक 54 लाख 16 हजार 849 लोगों का कोविड-19 टीकाकरण किया जा चुका है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार की सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 11,713 नये मामले सामने आए, जिससे संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर एक करोड़ आठ लाख 14 हजार से अधिक हो गया है। इसी दौरान 14,488 मरीज स्वस्थ हुए जिसके साथ कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या एक करोड़ पांच लाख 10 हजार 796 हो गयी है। वहीं सक्रिय मामले 2870 घटकर 1.48 लाख रह गये हैं। इसी अवधि में 95 मरीजों की मौत हो गयी और मृतकों का आंकड़ा बढ़कर एक लाख 54 हजार 918 हो गया। इससे पहले दो फरवरी को 94 मरीजों की जान गयी थी। देश में रिकवरी दर बढ़कर 97.19 हो गयी है और सक्रिय मामलों की दर घटकर 1.37 प्रतिशत रह गयी है जबकि मृत्युदर अभी 1.43 प्रतिशत है।