You are currently viewing जालंधर में कोरोना बेकाबू, बुधवार को 100 से भी ज्यादा नए केस आए सामने

जालंधर में कोरोना बेकाबू, बुधवार को 100 से भी ज्यादा नए केस आए सामने

 

जालंधरः जिला जालंधर में कोरोना महामारी का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को जालंधर में कोरोना के 125 नए मामले सामने आए है। पॉजिटिव मिले नए मरीज शहर के विभिन्न इलाको से हैं।

 

 

आज मिले नए मामलों में जालंधर में कैंट हलके के विधायक ओलंपियन परगट सिंह की भी जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इस संबंधित परगट सिंह ने कहा कि करोना को लेकर उनमें कोई भी लक्षण नहीं है। उन्होंने कहा कि उन्हें ना तो बुखार है, ना ही खांसी और ना ही गले की दर्द सहित अन्य कोई भी समस्या। उन्होंने कहा कि मैं खुद भी इस बात से हैरान हूं कि अगर कोई लक्षण नहीं है तो कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव कैसे आ गई।

 

 

इससे पहले मंगलवार को आधा दर्जन मरीजों को मौत का निवाला बना लिया। वहीं, जालंधर कैंट से विधायक परगट सिंह व नकोदर के विधाक गुरप्रताप सिंह वडाला, जालंधर छावनी की महिला रोग विशेषज्ञ व पीएपी के एक दर्जन मुलाजिमों सहित 119 लोग पॉजिटिव पाए गए। राहत की खबर ये रही कि 130 मरीजों को कोविड केयर सेंटर से छुट्टी देकर घर में आइसोलेशन के लिए रवाना किया गया।

 

 

छह में से पांच मौतें सिविल अस्पताल में हुई। एक मौत मिलिट्री अस्पताल कैंट में हुई है। मरने वालों में ग्रेन मार्केट गाजी गुल्ला निवासी 63 साल का व्यक्ति, न्यू संतोखपुरा में रहने वाला 54 साल का व्यक्ति, जलोटा मोहल्ला नकोदर में रहने वाला 65 साल का व्यक्ति, न्यू शीतल नगर में रहने वाला 60 साल का व्यक्ति, संगत सिंह नगर में रहने वाली 70 साल की महिला और न्यू डिफेंस कालोनी निवासी 72 साल का व्यक्ति शामिल हैं।

 

 

 

100% आयुर्वेदिक इस प्रोडक्ट से 2 महीने में कम हुआ 15 kg भार – देखें Video

✅ No Side Effects
♦️भारत सरकार के आयुष मंत्रालय द्वारा ◆ Certified ◆

? Slim हो चुकी लड़की की मोटेपन की तस्वीरें देखकर चोंक जाएंगे आप