You are currently viewing अब जालंधर और मोहाली में 15 मिनट में आएगी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट. प्राप्त हुई 1000 रैपिड टेस्ट किट. नीचे पढ़ें पूरी ख़बर

अब जालंधर और मोहाली में 15 मिनट में आएगी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट. प्राप्त हुई 1000 रैपिड टेस्ट किट. नीचे पढ़ें पूरी ख़बर

जालंधर : पंजाब में सब से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव केसों की मुसीबत झेल रहे जालंधर व मोहाली में मंगलवार से रैपिड टैस्टिंग सुविधा शुरू कर दी है।

सीओवीआईडी ​​-19 के खिलाफ अपनी लड़ाई को अगले स्तर तक ले जाते हुए पंजाब के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू द्वारा एसडीएच मोहाली के डेरा बस्सी में शुरूआत की है। जालंधर में आज रेपिड किट पहुंच जाएगी । 

एसीएस विनी महाजन ने कहा कि राज्य सरकार को आईसीएमआर से आज COVID-19 परीक्षण के लिए 1000 रैपिड परीक्षण किट प्राप्त हुए हैं।

उन्होंने कहा कि एसएएस नगर (मोहाली) और जालंधर दो जिलों को परीक्षण प्रक्रिया शुरू करने के लिए प्रत्येक को 500 500 किट दिए गए हैं।

मिली जानकारी अनुसार ये टेस्ट उन पर किये जाएंगे जिनको पिछले सात दिनों से कोरोना के लक्षण महसूस हो रहे हो ।  इसमें व्यक्ति के ब्लड के सैंपल लिये जाएंगे और इसका नतीजा सिर्फ 15 मिनट में आ जाएगा।