You are currently viewing पंजाब में दोबारा रफ्तार पकड़ने लगा कोरोना, 15 लोगों की मौत, इतने लोग मिले पॉजिटिव

पंजाब में दोबारा रफ्तार पकड़ने लगा कोरोना, 15 लोगों की मौत, इतने लोग मिले पॉजिटिव

चंडीगढ़: पंजाब के लिए राहत की बात यह है कि अभी तक कोरोना के नए स्ट्रेन का मामला सामने नहीं आया है लेकिन चिंता का विषय यह है कि कोरोना फिर से खतरनाक रूप धारन कर रहा है। राज्य सरकार द्वारा जारी नियमों का पालन करवाने के लिए बरती जा रही लापरवाही के कारण दोबारा से कोरोना मामलों में बढ़ोतरी होना शुरु हो गई है।

सोमवार को पंजाब में कोरोना के कारण 15 लोगों की मौत हो गई जबकि 389 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में कोरोना से मरने वालों लोगों की संख्या 5,769 हो गई है। मृतकों में जालंधर के तीन लोग शामिल है। इंफैक्शन के नए मामले सबसे ज्यादा 54 जालंधर में ही है। मोहाली में 49, होशियारपुर में 38, लुधियाना और अमृतसर में 37-37, नवांशहर में 32 और कपूरथला में 26 लोग पॉजिटिव पाए गए। दूसरी ओर राज्य में टीकाकरण की रफ्तार सोमवार को सुस्त रही। 1177 स्वास्थ्य कर्मचारियों और 3731 फंट्र लाइन कर्मचारियों ने टीका लगवाया।