You are currently viewing पंजाब में शनिवार का वीकेंड लॉकडाउन खत्म- दुकानदारों को मिली राहत,कोरोना पाबंदियों की बढ़ी अवधि

पंजाब में शनिवार का वीकेंड लॉकडाउन खत्म- दुकानदारों को मिली राहत,कोरोना पाबंदियों की बढ़ी अवधि

चंडीगढ़: पंजाब में कोरोना की स्थिति के मद्देनजर एक बार फिर राज्य में कोरोना पाबंदियों को 15 जून तक बढ़ा दिया है। नई गाइडलाइंस के अनुसार, दुकानों को शाम 6 बजे तक खोलने की इजाज़त होगी और प्राइवेट दफ्तर 50 फीसदी क्षमता के साथ खोले जा सकेंगे। वहीं सरकार ने शनिवार के वीकेंड लॉकडाउन को खत्म कर दिया है। पंजाब सरकार की तरफ से यह फ़ैसला आज हुई कोविड रिव्यू मीटिंग के बाद लिया गया।

इसके साथ ही विवाह समागम और अंतिम संस्कार में होने वाले इकट्ठ में भी वृद्धि की गई है। पहले विवाह समागम में सिर्फ़ 10 लोग शामिल हो सकते थे, जिसकी संख्या बढ़ा कर अब 20 कर दी गई है। अब 20 लोग विवाह समागम में शिरकत कर सकेंगे। उक्त आदेश 15 जून तक जारी रहेंगे।

Corona restrictions extended in Punjab, Saturday’s weekend lockdown ends – relief for shopkeepers too