You are currently viewing जालंधर में कोरोना का कहर : 24 घंटे में 73 लोगों को हुआ कोरोना, 2 की मौत

जालंधर में कोरोना का कहर : 24 घंटे में 73 लोगों को हुआ कोरोना, 2 की मौत

चंडीगढ़: पंजाब में कोरोना के मामलों में फिर से वृद्धि हो रही है तथा पाजिटिव मामले दुगुने बढ़े हैं तथा मरने वालों की संख्या 13 तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज यहां जारी बुलेटिन के अनुसार राज्य में पिछले चौबीस घंटों में तेरह मरीजों की मौत हो गयी तथा ग्यारह मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है। इसी के साथ कोरोना से अब तक मरने वालों की संख्या 5799 को पार कर गयी।

जालंधर में वीरवार को 65 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई तथा 2 और उपचाराधीन रोगियों ने दम तोड़ दिया। स्वास्थ्य विभाग को वीरवार कुल 73 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पाज़िटिव प्राप्त हुई जिनमे 8 दूसरे जिलों से संबंधित पाएंगे।

राज्य में पिछले चौबीस घंटों में 566 नये पाजिटिव मामले सामने आने के साथ अब राज्य मेें पाजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर एक लाख 80 हजार से अधिक पहुंच गयी है। सक्रिय मरीज बढ़कर 3870 हो गये हैं। राज्य में अब तक एक लाख 70 हजार से अधिक लोग स्वस्थ हुये हैं । अब तक कुल 49 लाख से अधिक संदिग्धों के सेंपल लिये जा चुके हैं।