You are currently viewing कोरोना बेलगाम: 24 घंटे में पहली बार 1.44 लाख से भी ज्यादा नए मरीज मिले, इतने लोगों की हुई मौत

कोरोना बेलगाम: 24 घंटे में पहली बार 1.44 लाख से भी ज्यादा नए मरीज मिले, इतने लोगों की हुई मौत

नई दिल्लीः भारत में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते चौबीस घंटों में भारत में कोरोना वायरस के 144,829 नए केस सामने आए हैं और इसी दौरान करीब 773 लोगों की मौत हुई है।

इस तरह से भारत में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 13,202,783 पहुंच गई है जो पूरी दुनिया में तीसरे नंबर है। वहीं इस वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 168,467 पार कर गया है जो अमेरिका, मैक्सिको और ब्राजील के बाद सबसे अधिक है।

इससे पहले गुरुवार को कोरोना से संक्रमित 131968 नए मरीजों की पहचान हुई थी। शुक्रवार के डेटा से पहले यह देश में एक दिन में दर्ज सर्वाधिक मामले थे। भारत में रिकवरी दर घटकर 91.22 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 7.50 प्रतिशत हो गई है। वहीं, मृत्युदर घटकर 1.28 फीसदी पर पहुंच गई है।

Corona For the first time in 24 hours, more than 1.44 lakh new patients were found, so many people died