You are currently viewing गंगा में शव फेंकने से कहीं पानी में तो नहीं फैला कोरोना, पता लगाने में जुटी सरकार- 13 स्थलों से एकत्र किए गए नमूने

गंगा में शव फेंकने से कहीं पानी में तो नहीं फैला कोरोना, पता लगाने में जुटी सरकार- 13 स्थलों से एकत्र किए गए नमूने

नई दिल्ली: कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान गंगा नदी में शव फेंके जाने संबंधी खबरों के मद्देनजर केंद्र सरकार यह पता लगाने के लिए अध्ययन करवा रही है कि कहीं इससे नदी के पानी में SARS-COV2 या नोवल कोरोना वायरस तो नहीं फैल गया।

लखनऊ स्थित भारतीय विषविज्ञान अनुसंधान संस्थान (आईआईटीआर) के निदेशक सरोज बारिक ने कहा कि कई चरणों में अध्ययन किया जा रहा है और कन्नौज एवं पटना के 13 स्थलों से नमूने पहले ही एकत्र कर लिए गए हैं।

बारिक ने कहा कि विषाणु विज्ञान संबंधी अध्ययन के दौरान, पानी में मौजूद वायरस के आरएनए को निकाला जाएगा और उसमें कोरोनावायरस का पता लगाने के लिए आरटी-पीसीआर जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि आईआईटीआर वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) के अधीन एक संस्थान है। इस अध्ययन के तहत नदी की जैविक विशेषताओं की जांच भी की जाएगी।

Corona did not spread in the water by throwing the dead body in the Ganges, the government is trying to find out