You are currently viewing देश में कोरोना बेलगाम, 24 घंटे में करीब 90,000 नए मामले आए सामने, इतने लोगों की मौत

देश में कोरोना बेलगाम, 24 घंटे में करीब 90,000 नए मामले आए सामने, इतने लोगों की मौत

नई दिल्ली: भारत में वैश्वि महामारी कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ते जा रहा है और पिछले 24 घंटों के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में इस संक्रमण के 89,129 नए मामले दर्ज किए गए, जो 2021 में एक दिन के दौरान सर्वाधिक मामले हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 23 लाख 92 हजार 260 हो गई है। इसी अवधि में 714 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,64,110 हो गयी है।

देश में रिकवरी दर आंशिक घटकर 93.36 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 5.32 प्रतिशत हो गया है जबकि मृत्युदर घटकर 1.32 फीसदी रह गयी है।

Corona Belgaum in the country, about 90000 new cases were reported in 24 hours, so many people died