You are currently viewing अमेरिका के लिए काल बना कोरोना, 24 घंटे में गई 3 हजार से ज्यादा लोगों की जान, मौत का आंकड़ा पहुंचा 50 हजार के करीब

अमेरिका के लिए काल बना कोरोना, 24 घंटे में गई 3 हजार से ज्यादा लोगों की जान, मौत का आंकड़ा पहुंचा 50 हजार के करीब

वाशिंगटन: कोरोना वायरस का कहर पूरी दुनिया में जारी है, मगर इसका सबसे ज्यादा खौफनाक असर अमेरिका पर देखने को मिल रहा है। अमेरिका में कोरोना वायरस ने करीब 50 हजार लोगों की जान ले लही है। वहीं, एक दिन में कोरोना से 3176 लोगों की मौत से गुरुवार का दिन अमेरिका के लिए सबसे घातक बन गया। जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में अमेरिका में कोरोना वायरस ने 3176 लोगों की जिंदगियां छीन ली हैं।

बाल्टीमोर स्थित जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के लेटेस्ट आंकड़ों के मुताबिक, अमेरिका में कोरोना वायरस से अब तक करीब 49,759 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, 866,646 के कन्फर्म केस आ चुके हैं। गुरुवार को कोरोना वायरस के 26,971 मामलों की पुष्टि हुई। बता दें कि अमेरिका में मौत का आंकड़ा काफी तेजी से बढ़ रहा है।

वहीं, कोरोना वायरस के दुनियाभर में कहर की बात करें तो फिलहाल कोविड-19 के 2,718,139 केस आ चुके हैं और 190,635 लोगों की मौतें भी हो चुकी हैं। इसके अलावा, 745,500 लोग रिकवर भी हो चुके हैं। कोरोना से मौत के मामलों में अमेरिका के बाद इटली और स्पेन का नंबर आता है। इटली में जहां 25,549 लोगों की मौतें हो चुकी हैं, वहीं स्पेन में 22,157 लोगों ने जान गंवा दी है।