You are currently viewing जालंधर में कोरोना से तीसरी मौत. बस्ती गुजां के 48 वर्षीय व्यक्ति ने तोड़ा दम.

जालंधर में कोरोना से तीसरी मौत. बस्ती गुजां के 48 वर्षीय व्यक्ति ने तोड़ा दम.

जालंधर (PLN) जालंधर में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बस्ती गुजां इलाके में रहने वाले 48 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट आज ही पॉजिटिव आई थी और आज ही उस ने जोहल अस्पताल रामा मंडी में दम तोड़ दिया है। 

जोहल अस्पताल के मालिक डॉ बीएस जोहल ने बताया कि मूल रूप से महाराष्ट्र का रहने वाला प्रवासी सहदेव में मात्र 3 ग्राम खून था। हालांकि उस में कोरोना का कोई लक्षण नही था मगर फिर भी उसे आइसोलेट कर दिया गया था। और आज उस की रिपोर्ट Positive आई थी।

 

वही आज एक और केस आने से जालंधर में कोरोना पीड़ितों की संख्या 64 हो गई है।